Chairman's Message

 

दी कोटा सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक लि. राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों में सबसे पुराने बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना देश की आज़ादी से भी पूर्व दिनांक 1 फरवरी 1927 को हुई थी। इस प्रकार बैंक द्वारा 92 वर्ष पूर्ण कर लिए गए हैं। बैंक द्वारा 92 वर्षों के दौरान जिले के किसानो एवं अन्य वर्गों की सफलतापूर्वक सेवा की गई है। बैंक द्वारा वर्तमान में 11 शाखाओं एवं 132 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 60,000 कृषक सदस्यों को नगद ऋण एवं खाद-बीज इत्यादि कृषि आदानों की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
मै, बैंक के समस्त सम्माननीय ग्राहकों का भी आभार व्यक्त करना चाहूँगा, जिन्होंने बैंक के प्रति अपना विश्वास बनाये रखते हुए हमें सेवा का अवसर प्रदान किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी बैंक, आपके सहयोग एवं समर्थन से जिले में सहकारिता के विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता रहेगा।
मैं यह विश्वास करता हूँ कि बैंक के विकास का मूल आधार जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों का समुचित विकास है, अतः उक्त संस्थाओं के प्रबंधन/ संचालक मंडल से समितियों में व्यवसाय विविधिकरण, मिनी बैंक जमाओं में वृद्धि, समिति स्तर पर शत प्रतिशत ऋण वसूली इत्यादि के लिए सक्रिय प्रयास हेतु आग्रह करते हुए अपेक्षा करता हूँ कि हम सब सामूहिक रूप से जिले में सहकारिता के समग्र विकास के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।

जय सहकार।

श्री रविन्द्र गोस्वामी, IAS
प्रशासक बैंक एवं जिला कलक्टर